Uttarakhand: लक्ष्मण झूला पुल का तार टूटा, आवाजाही पर लगाई रोक पढ़े पूरी खबर | Nation One
Uttarakhand: ऋषिकेश को योग नगरी के नाम से जाना जाता है। साथ ही यह पर्यटको का आकर्षण केंद्र भी है। यहां पर तपोवन, त्रिवेणी घाट, राम झूला और लक्ष्मण झूला मुख्य पर्यटन केंद्रों में गिने जाते हैं, लोगो की काफी लंभी कतारे इन्हे देखने आती है।
लेकिन फिलहाल लक्ष्मण झूले के आवाजाही पर रोक लगा दी है। जिस वजह से लक्ष्मण झूला और तपोवन के बीच पैदल मार्ग का संपर्क कट गया है।
बता दें कि रविवार दोपहर को टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाले लक्ष्मण झूला पुल की एक तार अचानक से टूट गई, जिसके बाद पुल पर पूरी तरह से आवाजाही पर रोक लगा दी गई।
हालांकि लक्ष्मण झूला पुल की आयु पूरी होने पर प्रशासन ने 13 जुलाई 2019 को पुल बंद कर दिया गया था, जिसमें केवल स्थानीय नागरिकों को पैदल चलने की अनुमति दी गई थी।
Uttarakhand: टेंडर हुआ विवादित
एक रिपोर्ट के मुताबित इस पुल के निर्माण के लिए चंडीगढ़ की एक कंपनी को काम दिया गया था। जिसका टेंडर ही विवादित हो गया था।
नागरिकों के माने तो पुराने पुल के समीप ही नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां पर कंपनी की ओर से भारी-भरकम मशीनें लगाई गई है और खुदाई का काम चल रहा है।
इसमें से एक 600 किलो वजन की बकेट से टकराकर पुल का संतुलन बनाने वाली तार रविवार को अचानक टूट गई।
इसे भी पढ़े – Bollywood News: आखिर ये थी अमीर खान के दूसरी पत्नी से तलाक करने की असली वजह, पढ़े पूरी खबर | Nation One
बता दें कि लक्ष्मण झूला पुल का तार टूटने से पुल का संतुलन बिगड़ गया। लेकिन किसी को कोई हानि नही पहुंची है।
मामले की जानकारी मिलते ही मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। और पुल के ऊपर आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।