Uttarakhand: उत्तराखंड मे बिजली-पानी के बाद अब बढ़ेगा बस टैक्सी का किराया, पढ़े पूरी खबर | Nation One
Uttarakhand: यह बात तो आप जानते ही होंगे की नए वित्तीय वर्ष के बाद काफी बदलाव देखने का मिल रहे है। साथ ही अब मंहगाई की मार पड़ रही है।
जहां एक तरफ पैट्रोल – डीजल के दाम ठमने का नाम नही ले रहे है। रसोई समाग्री तथा दिनचर्या वाले सामानों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। लेकिन वहीं अब आम जनता के लिए दूसरा झ़टका तैयार हो चुका है।
बता दें कि उत्तराखंड में बिजली और पानी के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस की जेब पर काफी जोर पड़ रहा है।
वहीं अब खबर यह भी है कि जल्द ही बस और टैक्सी का किराया बढ़ाया जा सकता है, जिसके लिए जल्द ही बैठक होनी है।
Uttarakhand: बस-टैक्सी के किराए में होगी बढ़ोत्तरी
उत्तराखंड में पेट्रोल, डीजल के मूल्य व टोल शुल्क में हुई बढ़ोतरी के चलते अब बस-टैक्सी के किराए में बढ़ोत्तरी पर मंथन चल रहा है।
बता दें कि परिवहन विभाग राज्य परिवहन प्राधिकरण में गैरसरकारी सदस्यों की नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार गैरसरकारी सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है और जल्द ही इसका गठन किया जाएगा।
परिवहन कारोबारी लंबे समय से किराए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। जिसके लिए किराया नर्धिारण समिति का गठन किया गया था।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: जब सगे भाई के साथ ही करना पड़ा रोमांटिक सीन, ऐसे मच गया था हडकंप, जानिए कौन थी वो नायिका | Nation One
लेकिन बीते वर्ष अक्टूबर में एसटीए ने कमेटी की रिपोर्ट को अधूरा बताते हुए रोक दी थी, जिसके बाद एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई थी जो तब से किराए वृद्धि की संभावना का अध्ययन कर रही और रिपोर्ट भी अपना अंतिम रुप ले चुकी है जिस पर एसटीए की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार के अनुसार किराया बढोत्तरी का विषय एसटीए के समक्ष आना है। वर्तमान में गैरसरकारी सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया है, इसके चलते बैठक नहीं हो पा रही है।