Uttarakhand : नवजात बच्चे को फेंककर भागी अविवाहित युवती, स्वास्थ्य कर्मियों ने पकड़ा | Nation One
नवजात शिशुओं को सड़कों व झाड़ियों में फेंके जाने की कई खबरें सामने आती रहती है, जिनके पीछे परिवारिक, अवैध संबंध जैसे ना जाने कितने कारण होते हैं, परंतु इसका खामियाजा नवजात शिशु को भुगतना पड़ता है।
ऐसा ही मामला नैनीताल के गरमपानी में देखने को मिला, जहां अविवाहित युवती ने नवजात बच्चे को फेंककर भागने की कोशिश की, इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा युवती को पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरमपानी निवासी एक युवती पेट दर्द की शिकायत को लेकर अपनी मां और चाची के साथ पहुंची।
अस्पताल के बाहर पहुंचते ही युवती के पेट में तेज दर्द होने लगा, जिससे वह शौचालय में चली गई। जहां युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया, तत्पश्चात कर्मचारियों के लिए बने कमरों के रास्ते नवजात बच्चे को फेंककर युवती जाने लगी।
इसी दौरान घर जा रहे एक एएनएम के पति को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके आधार पर बच्चे के पास पहुंचे तो हालात देखकर चौंक गए। नवजात शिशु के नाल तक नहीं काटी गई थी, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को सूचना दी।
स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से युवती समेत उसकी मां और चाची को पकड़ लिया गया है। जिसके बाद पर प्रसूता और बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
बताया जा रहा है कि प्रसूता अविवाहित है और इसी कारण से परिजन नवजात बच्चे को फेंककर भागने कै फिराक में थे। युवती करीब 5 माह पहले ही दिल्ली से लौटी थी।
खैरना चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कम्बोज का कहना है कि युवती ने नवजात के जन्म की बात स्वीकार की है। बताया कि बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा यदि परिजनों ने आनाकानी की तो फिर मुकदमा दर्ज किया जाऐगा।