Uttarakhand: पर्यटकों ने की पुलिस से बदसलूकी, महिला बोली- होश में रहो वरना वर्दी उतरवा दूंगी | Nation One
उत्तराखंड के नैनीताल से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर महिला और उसके साथियों ने अपनी महंगी लग्जरी कार से उतर कर पुलिसकर्मी से बदसलूकी की और उसे लात तक मार दी. बताया जा रहा है कि लग्जरी कार के शीशों पर काले रंग की फिल्म चढ़ी हुई थी, जिसे पुलिसकर्मी ने नियमानुसार हटाने के लिए कहा था.
दरअसल ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने नियम के हिसाब से लड़की से उसकी कार के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म उतारने को कहा था. इस बात पर वह भड़क गई और पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने लगी. यह घटना उस समय हुई जब तल्लीताल थाने की SI राजकुमारी सिंघानिया मालरोड पर कांस्टेबल के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रही थीं उसी दौरान एक काले रंग की कार वहां से होकर गुजरने लगी. कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी होने की वजह से पुलिस ने उसे रोक दिया और चालान काटने की बात कही.
इसी बात पर कार में सवार लड़की विफर गई और बाहर निकलकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी से झगड़ा करने लगी. दोनों की बीच सड़क पर ही जमकर विवाद हो गया. जब पुलिसकर्मी से बदसलूकी कर रही थी तभी इस घटना का वीडियो किसी ने बना कर वायरल कर दिया. बता दें कि कार में बैठे टूरिस्ट पुलिस से पैसे लेकर कार छोड़ने की बात कर रहे थे. लेकिन पुलिसकर्मी नियम के हिसाब से कार के शीशों पर लगी काली फिल्म निकालने की बात पर अड़े रहे.
इस दौरान कार सवार लड़की और लड़कों ने पुलिस को उनकी वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली. मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई. थाना इंचार्ज विजय मेहता ने बताया कि इस मामले में कानपुर की रहने वाली स्मिता और दिल्ली के वसंत विहार के रहने वाले शिवम, विवेक और संदीप के खिलाफ ड्यूटी पर सरकारी कर्मचारी को धमकाने और काम में बाधा डालने के साथ ही गाली-गलौज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत कराने की बहुत कोशिश की लेकिन टूरिस्टों ने एक न सुनी. जिसके बाद पुलिस ने एक्स्ट्रा फोर्स मंगवाकर सभी को हिरासत में ले लिया. उनकी लग्जरी कार को भी सीज कर दिया गया.
वीडियो न्यूज़–