Uttarakhand Tourism: आजकल बच्चों की छुट्टियो के महीने चल रहे है। ऐसे में सभी कई न कई घूमने, जाने का प्लान जरूर मनाते है।
इसी बीच पर्यटकों के लिए एक जरूरी सूचना है । दरअसल कार्बेट नेशनल पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए 15 जून रात्रि विश्राम पर पाबंदी लगा दी है।
Uttarakhand Tourism: मानसून सीजन व सुरक्षा कारणों के चलते उठाया कदम
साथ ही जोन में पर्यटकों की एंट्री को भी बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ये कदम मानसून सीजन व सुरक्षा कारणों के चलते उठाया गया है।

हालांकि कार्बेट पार्क में ढिकाला, बिजरानी, झिरना, ढेला आदि पर्यटन जोन में नाइट स्टे की सुविधा भले ही बंद हो गई हो लेकिन अब पर्यटक ढिकाला को छोड़कर अन्य जोन में केवल दिन की सफारी करेंगे। 30 जून को बिजरानी रेंज में सफारी भी बंद हो जाएगी ।
इसे भी पढ़े – Kedarnath Floods: केदारनाथ आपदा के 9 साल,आज भी रोंगटे खड़े कर देती है त्रासदी की यादें, जानिए कैसे आई थी तबाही | Nation One
दरअसल मानसून में जंगल के रास्ते खराब हो जाते हैं। जो कि सैलानियों की सुरक्षा के लिहाज बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। यही कारण है कॉर्बेट को हर साल बंद किया जाता है।
सीटीआर नरेश कुमार ने कहा कुछ ऐसा
वहीं सीटीआर के निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि नाइट स्टे की सुविधा अक्टूबर या नवम्बर की स्थिति के अनुसार खोली जाएगी। साथ ही 30 जून से बिजरानी जोन भी पर्यटकों की डे विजिट के लिए बंद हो जाएगा।