
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019: 30 ब्लॉक में पहले चरण का मतदान शुरू, बूथों पर लगी लाइन
देहरादून: हरिद्वार को छोड़कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू हो गया है। इसके तहत 30 ब्लॉक में 21983 पदों के लिए 2464 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जा रहे है। इन ब्लाकों के 2686 मतदान केंद्रों में बनाए गए 3315 पोलिंग बूथों में पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है। विभिन्न बूथों पर उम्मीदवारों के समर्थकों की ओर से मतदान केंद्र के बाहर अपने बस्ते लगाए गए हैं।
चायत चुनाव के लिए तीन चरणों 5, 11 व 16 अक्टूबर को…
दूसरी तरफ, शासन ने पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों 5, 11 व 16 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन हरिद्वार व शहरी क्षेत्रों को छोड़ शेष राज्य में अवकाश घोषित किया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार शनिवार को मतदान संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को सभी पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां देर शाम तक पहुंच गई थीं। शनिवार को 30 ब्लॉकों की 2464 ग्राम पंचायतों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। देर रात तक ब्लाक मुख्यालयों में बनाए गए स्ट्रॉग रूम में मतपेटियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: 2025 तक 26 अरब डॉलर का भारतीय रक्षा उद्योग सुनिश्चित करने के सरकारी लक्ष्य: राजनाथ सिंह