Uttarakhand : छात्रा के गाल पर केक लगाने पर जमकर हुआ बवाल, 3 छात्रों के सिर फूटे | Nation One
Uttarakhand : नैनीताल जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बर्थडे पार्टी में युवकों के बीच जमकर बवाल हो गया।
दरअसल पॉलिटेक्निक कॉलेज में जन्मदिन मनाने के दौरान छात्रा के चेहरे पर केक लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया और इसमें तीन युवकों को सिर फूट गए।
Uttarakhand : छात्र ने लगाया था छात्रा के गाल पर केक
मिली जानकारी के मुताबिक पॉलिटेक्निक कॉलेज में एत छात्रा अपना जन्मदिन मना रही थी। इसी दौरान एक छात्र ने केक उसके गाल पर लगा दिया।
इस बात पर दूसरे छात्र ने आपत्ति जताई और दोनों के बीत विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई।
Uttarakhand : इलाज के बाद छात्रों को अस्पताल से मिली छुट्टी
मारपीट के दौरान छात्रों के दो गुट बनगए और जमकर बवाल हुआ। इस दौरान तीन छात्रों के सिर पर गंभीर चोटों आई हैं।
चोटिल तीनों युवकों को उनके साथियों द्वारा बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने तीनों छात्रों को घर भेज दिया है।
Uttarakhand : परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे छात्र
अस्पताल से घर जाने के बाद चोटिल छात्र अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच गए। जहां एक ओर दोनों गुटों के तीन छात्रों के खिलाफ पुलिस ने पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है।
तो वहीं दूसरी ओर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्रों और उनके परिजनों को चेतावनी दी है। अगर अगली बार से छात्र ऐसा करते हैं तो उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर दिया जाएगा।
Also Read : NEWS : राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ओवैसी का भड़काऊ बयान वायरल, कही ये बात | Nation One