
उत्तराखंड : प्रदेश के इन 26 शिक्षकों को मिलेगा गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड, ये है लिस्ट…
देहरादून : प्रदेश के 26 शिक्षकों को 5 सितंबर कों गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। राजभवन से अनुमति मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने इसकी घोषणा कर दी। प्रत्येक जिले से एक प्राथमिक और एक माध्यमिक शिक्षक को यह सम्मान शिक्षक दिवस के मौके पर दिया जाएगा।
ज़रूर पढ़ें : मोदी सरकार के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे को पंजाब नहीं दे रहा है रास्ता…
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेज दिया है। सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों को देहरादून में चार सितंबर को बुलाया गया है। पांच सितंबर को राज्यपाल सचिवालय परिसर में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इन्हें मिलेगा सम्मान…
जिला माध्यमिक स्तर प्राथमिक स्तर
अल्मोड़ा राजेंद्र सिंह बिष्ट दीपा आर्य
बागेश्वर आलोक पांडे कमला परिहार
चमोली पुष्पा कनवासी विक्रम सिंह
चंपावत राजेंद्र कुमार रेखा बोरा
देहरादून मधु कुकसाल अरविंद सिंह सोलंकी
हरिद्वार पूनम शर्मा अवनीश चैहान
नैनीताल महेश चंद्र जोशी ममता धामी
पौड़ी गढ़वाल नवीन सिंह कुमुद रावत
पिथौरागढ़ राजीव कुमार गिरीश चंद्र जोशी
रुद्रप्रयाग दर्शन सिंह रावत रेखा पुजारी
टिहरी गढ़वाल शशि नेगी ऊषा त्रिवेदी
उत्तरकाशी सोमेंद्र सिंह चंद्रकला शाह
ऊधमसिंह नगर धर्मेंद्र सिंह किरण शर्मा