Uttarakhand : लक्सर एसडीएम की गाड़ी का हुआ भयानक एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत | Nation One
Uttarakhand : लक्सर उप जिलाधिकारी संगीता की गाड़ी का भयंकर एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में एसडीएम के गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि लक्सर से रुड़की ओर जा रहे ट्रक ने एसडीएम गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एसडीएम के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उप जिलाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
एसडीएम लक्सर को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है उपजिलाधिकारी लक्सर की कार तेज गति से आ रहे एक डंपर से टकरा गई, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं एसडीएम की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। इस हादसे से प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंचा। साथ ही एसडीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
Uttarakhand : संगीता कनौजिया घायल
ज्ञात रहे कि लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया आज सरकारी गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार से लक्सर की ओर जा रही थी, जैसे ही उनकी गाड़ी लंढौरा पार करने के बाद सोलानी पुल के समीप पहुंची, तभी उनकी गाड़ी सामने से आ रहे तेज गति के डंपर से टकरा गई, हादसा इतना भयानक था कि एसडीएम के चालक गोविंद जोकि पीआरडी के जवान है कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को मामले की सूचना दी और एसडीएम को रुड़की के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
वही मामले की जानकारी पाकर डीएम विनय शंकर पांडे, सीडीओ सौरभ गहरवार, जेएम अंशुल सिंह, एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल, विधायक उमेश कुमार समेत अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
यह भी पढ़ें : Gujarat : बुलडोजर के खौफ से रामनवमी हिंसा के आरोपियों ने खुद गिरा डाले अपने घर, पढ़ें पूरी खबर | Nation One