उत्तराखंड: टिहरी में देर रात कार खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा || NATION ONE ||

उत्तराखंड के टिहरी में गुरुवार को देर रात दर्दनाक हादसा हो गया।

अलमस-नगुण-भवान मार्ग पर बान्सी बैण्ड के पास एक दिल्ली नंबर की होन्डा सिटी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार, घटना देर रात की होने के कारण इसका पता काफी देर बाद लगा।

थत्यूड़ क्षेत्र की 108 एम्बुलेंस किसी मरीज को हायर सेन्टर छोड़कर रात करीब 12:30 बजे वापस लौट रही थी।

तभी बान्सी बैण्ड के पास उन्हें खाई मे कुछ लाइट जलती दिखाई दी।