रणजी मैच के लिए उत्तराखंड में बनी समन्वय समिति
देहरादून। उत्तराखंड में इस माह के अंतिम सप्ताह में रणजी ट्राफी मैच के लिए सभी क्रिकेट एसोसिएशनों की समन्वय समिति बनाने पर सहमति बन गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को अपने आवास पर राज्य की सभी क्रिकेट एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ रणजी ट्राफी मैच के संचालन को लेकर चर्चा की।
बैठक में तय किया गया कि समन्वय समिति में सभी क्रिकेट एसोसिएशनों के एक-एक सदस्य को शामिल किया जाएगा। समिति में दिव्य नौटियाल, चंद्रकांत आर्य, पीसी वर्मा, राजेंद्र पाल और संजय गुसाईं को शामिल किया जाएगा। सभी एसोसिएशनों की ओर से संयुक्त रूप से एक अनापत्ति पत्र बीसीसीआई को भेजा जाएगा ताकि देहरादून में होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के आयोजन में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी क्रिकेट एसोसिएशन से कहा कि राज्य और युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड राज्य की क्रिकेट एसोसिएशन बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कई क्रिकेट खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य की अपनी क्रिकेट टीम नहीं होने की वजह से वो उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाते हैं। कई युवा खिलाड़ियों को अन्य राज्यों की क्रिकेट एसोसिएशन अपनी टीमों में खेलने नहीं देती हैं। उत्तराखंड की अपनी कोई क्रिकेट एसोसिएशन नहीं है, जिसे बीसीसीआई से मान्यता मिली हो।
बैठक में खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि राज्य को किसी रणजी ट्रॉफी मैच की मेजबानी करने का अवसर मिला है। बैठक में मुख्य सचिव एस. रामास्वामी, खेल सचिव हरबंस सिंह, खेल निदेशक प्रशांत कुमार,उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन, यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन, उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।