
Uttarakhand : घूसखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई, राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार बर्खास्त | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रहे राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एक और बड़ा फैसला हुआ है। निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया है।
Also Read : होटल, होम स्टे और रिसार्ट पर अब रहेगी सरकार की पैनी नजर, सतपाल महाराज ने तलब की लिस्ट | Nation One
Also Read : CM धामी का सख्त रूख, कहा- पर्यटन की आड़ में अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं | Nation One
Uttarakhand : रिश्वत मांगने व लेने की शिकायत
सचल दल इकाई देहरादून के आशारोडी में तैनात रहते हुये हरियाणा नंबर के एक वाहन से जो कि माल लेकर देहरादून आ रहा था, से रिश्वत मांगने व लेने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी। मामले की जांच संयुक्त आयुक्त अजय कुमार को सौंपी गई थी।
Read : Uttarakhand : छाता लेकर मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, चाय के साथ लोगों से की चर्चा | Nation One
Also Read : Uttarakhand : CM धामी ने किया जनप्रतिनिधियों से संवाद, क्षेत्र की समस्याओं को सुना | Nation One
Uttarakhand : सेवा से बर्खास्त
जांच में दोषी पाए जाने पर अनिल कुमार को आरोप पत्र सौंपने के बाद सेवा से बर्खास्त करने का पत्र शासन को प्रेषित किया गया था जिस पर निर्णय लेते हुये सरकार ने विवादत अधिकारी को बर्खास्त करने का फैसला लिया है।