गैरसैंण: उत्तराखंड में गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आज से शुरू विधानसभा के बजट सत्र में श्रीनगर, पौड़ी, चमोली, रूद्रप्रयाग एवं देहरादून सहित तमाम जगहों से अलग-अलग दलों के नेताओं एवं स्थानीय लोगों ने विधानसभा कूच किया। इनमें भाकपा माले के नेता इन्द्रेश मैखुरी, रूद्रप्रयाग से समाजसेवी मोहित डिमरी, पौड़ी से नमन चंदोला, गढ़वाल विवि के छात्र संघ नेता अतुल सती, विवि पूर्व उपाध्यक्ष अंकित उछोली सहित कई लोगों द्वारा गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाए जाने जैसी अन्य मांगों को लेकर भराणीसैंण में कूच किया गया।
नेशन वन से बात करने पर गढ़वाल विवि के छात्र नेता अंकित उछोली ने बताया कि वे विधानसभा घेराव करने जंगल के रास्ते गए, लगभग 10 किमी की खड़ी चढ़ाई तय करने के बाद भराणीसैंण स्थित विधानसभा भवन पहुंचे। भारी विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए गेट पर मौजूद पुलिस बल ने सभी को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी के दौरान काफी धक्कामुक्की एवं जुबानी नोक-झोंक पुलिसकर्मियों के साथ हुई।
आपको बता दें त्रिवेन्द्र सरकार की नीतियों से नाखुश हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने आज विधानसभा कूच किया। जिस पर पूरे परिसर में अलग-अलग जगहों से भारी पुलिसबल तैनात किया गया था। उछोली से बात करने पर उन्होंने बताया कि गैरसैंण से कुछ ही दूरी में मालसी नाम के क्षेत्र में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को पुलिस द्वारा अस्थाई जेल में तब्दील किया गया था, इस जेल में सभी गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को रखा गया था और कुछ देर बाद शाम को उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाए, फोरेस्ट गॉर्ड परीक्षा में हुए घोटाले की जांच की जाए एवं पेपर निरस्त किया जाए और प्रदेश के अन्य तमाम स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार सम्बन्धी आधारभूत मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आज राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया। वहीं विपक्ष द्वारा भी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी है। बजट सत्र के चलते आज प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर जनरल-ओबीसी कर्मचारियों द्वारा भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
नेशन वन से अमन रावत की रिपोर्ट