Uttarakhand: ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही बस चीला मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी, इतने लोग घायल | Nation One
Uttarakhand: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। बता दें कि ऋषिकेश जा रही एक बस काली मंदिर से थोड़ा आगे हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान कई लोगों को चोटें आई हैं।
वहीं सूचना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा सभी घायल यात्रियों को अस्पताल भिजवाया ।
Uttarakhand: इस दौरान हुआ हादसा
दरअसल यात्रियों से भरी बस टनकपुर से आ रही थी। और कावडं यात्रियों की सुविधा के लिए ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को चीला मार्ग पर डायवर्ट किया गया है।
इसी दौरान उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या UK 07 PA 3083 चंडी घाट पुल से होती हुई चीला मार्ग से निकली ही थी कि काली मंदिर से थोड़ा आगे मोड़ पर सामने आती कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और पलट गई।
हादसे के खौफ से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं बस खाई मे गिरने से बच गई जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बता दे कि हादसे में कई लोग घायल हुए है। साथ ही बस ड्राइवर अयूब ने बताया कि बस में 30 लोग सवार थे। जिसमें से 6 से 7 लोग घायल हुए हैं।