उत्तराखंड : 1 करोड़ की रिश्वत लेते रेलवे का वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार | Nation One
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वरिष्ठ रेलवे अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अनुसार रेलवे में हाल के दिनों में इतनी बड़ी मात्रा में रिश्तव लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने का यह बड़ा मामला है। अधिकारी ने ये पैसा नॉर्दन ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवेज में काम दिलाने के नाम पर एक शख्स से मांगा था।
वहीं सीबीआई की टीम देर रात दिल्ली से देहरादून पहुंची, जहां उन्होंने रेलेवे अधिकारी के देहरादून स्थित आशिर्वाद एंक्लेव घर और चकराता के पुश्तैनी घर पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि आशिर्वाद एंक्लेव घर से 1 करोड़ और चकराता वाले घर से 50 लाख रुपए बरामद हुए हैं, हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
वहीं पूरे मामले में एसपी ने बताया कि सीबीआइ की जांच अभी चल रही है। उनकी टीम भी दिल्ली से आए अधिकारियों के साथ जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि रेलवे में आइआरईएस अधिकारी के रूप में तैनात महेंद्र सिंह चौहान को सीबीआइ ने कथित रूप से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में काम दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग करते हुए हिरासत में लिया था। रेलवे अधिकारी असम में मालीगांव में एनएफआर मुख्यालय में तैनात है।
जानकारी के लिए बता दें कि महेंद्र सिंह चौहान 1985 के अधिकारी हैं। उनकी गिरफ्तारी के साथ सीबीआई ने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए दोनों लोगों को दिल्ली ले जाकर भी पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा प्रॉपर्टी के कुछ दस्तावेज भी सीबीआई के हाथ लगे हैं जिनकी जांच की जाएगी।