Uttarakhand : उत्तराखंड में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, 6 से 8वीं तक के छात्रों को क्लास में आने की अनुमति | Nation One
उत्तराखण्ड में 16 अगस्त से कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक के स्कूल भी खुल जाएंगे। कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के स्कूल प्रदेश में 2 अगस्त से खुल चुके हैं। बता दे कि सरकार ने स्कूल खोलने के लिए एसओपी पहले ही जारी कर दी है।
लेकिन खोले जाने से पूर्व समस्त कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, शौचालय, पेयजल आदि को भली-भॉति सैनिटाइज किया जाएगा और साथ ही सैनिटाइजर, हैण्डवॉश, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होगी।
जानकारी के लिए बता दे कि छठी से 8वीं स्तर के 5234 स्कूलों में से 4156 के लिए सरकार ने विशेष कोविड बजट जारी किया है।
राज्य में 16 से 25 छात्र संख्या के स्कूल 961 हैं, जबकि 26 से 50 छात्र संख्या वाले 1549 स्कूल, 51 से 100 छात्र संख्या वाले 1076 स्कूल, 100 से 200 तक छात्र संख्या वाले 429 स्कूल और 201 से ज्यादा छात्र वाले 141 स्कूल हैं। इन स्कूलों को छात्र संख्या के अनुसार 400 से 1 हजार रूपए की विशेष ग्रांट दी गई है।
हर विद्यालय में कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत संबंधित एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए, जो सोशल डिस्टेंसिंग एवंं कोविड प्रोटोकॉल संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु उत्तरदायी होगा।
यदि स्कूल के छात्रों, अध्यापकों एवं अन्य स्टाफ के मध्य संक्रमण की स्थिति उतपन्न होती है तो समय से जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचित किए जाने की जिम्मेदारी संबंधित प्राधााचार्य एवं नोडल अधिकारी की होगी।
ऐसी शिक्षण संस्थाएं जिनमें अधिक छात्र संख्या हो तथा भौतिक रूप से शिक्षण कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत एक साथ किया जाना संभव ना हो, उनमें विद्यालय प्रबंधन को भी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए भौतिक रूप से कक्षा शिक्षण दो पाली में संपादित करे और किसी भी विद्यार्थी को भौतिक रूप से स्कूल आने को बाध्य नहीं किया जाए।
यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि समस्त शिक्षक कर्मचारी एवं समस्त छात्र छात्राओं को विधिवत मास्क पहनने के उपरांत कक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाए।
विद्यालय में प्रवेश एवं छुट्टी के समय मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके इसके लिए अलग-अलग कक्षाओं के लिए समय अंतराल निर्धारित किया जाए तथा एक साथ सभी कक्षाओं को ना छोड़ा जाए।
कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था यथावत जारी रहेगी, स्कूल में सामूहिक गतिविधियां जिनसे की कोविड-19 के संक्रमण का खतरा हो, बंद रखने को कहा गया है।