Uttarakhand: RTO Office पहुंचे सीएम धामी ने देखा कुछ ऐसा, करना पड़ गया RTO को सस्पेंड | Nation One
Uttarakhand: उत्तराखंड की धामी सरकार ऐक्टिव मोड़ मे नजर आती दिख रही है। बता दें कि आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को तय समय पर ऑफिस आने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आदेश भी जारी किए है।
Uttarakhand: सीएम धामी ने आरटीओ को किया सस्पेंड
दरअसल बुधवार यानी आज मुख्यमंत्री खुद ही औचक निरीक्षण पर अधिकारी-कर्मचारियों के ऑफिस पहुंच गए।
सीएम धामी राजधानी के राजपुर रोड स्थित आरटीओ दफ्तर पहुंचे, जहां आरटीओ दिनेश चंद पिठोई समेत कई कर्मचारी 10 बजे तक ऑफिस नहीं आए थे। जिसे देखकर सीएम काफी सख्त रहे और लापरवाही को देखते हुए आरटीओ को सस्पेंड कर दिया गया।
इसे भी पढ़े – Cannes 2022: दीपिका के कान्स लुक को देख कुछ ऐसा बोल पड़े फैंस, ‘काली घाटी की रानी लग रही हो चुड़ैल…’ | Nation One
साथ ही सीएम धामी नें लेटलतीफ कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बता दें कि लगातार आरटीओ ऑफिस की शिकायतें सोशल मीडिया से लेकर सीएम पोर्टल पर आ रही थीं, जिसका मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और सुबह-सुबह आरटीओ दफ्तर पहुंचे गए।
आरटीओ ऑफिस का किया औचक निरीक्षण
बता दें कि सीएम को ऑफिस मे देखकप सब हक्का-बक्का रह गए। सीएम ने औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि आरटीओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी।
इसे भी पढ़े – Bollywood News: Dunki के सेट से लीक हुईं शाहरुख खान की Photos, इस अंदाज में जलवा बिखरते दिखे ऐक्टर | Nation One
लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर विभाग के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे।
इसे भी पढ़े – Shehnaaz Gill ने शॉर्ट लेदर आउटफिट में फ्लॉन्ट किया Bold Look, फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने किया Sizzling शूट | Nation One
जिसके तहत सीएम ने ऐक्शन लेते हुए आरटीओ को सस्पेंड किया और साथ ही समय पर आने के निर्देश दिए।