Uttarakhand: उत्तराखंड जनसभा मे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारो से फैला आक्रोश, सभा बन गयी नारो का अखाड़ा, देखिए विडियो | Nation One
Uttarakhand: आजकल हर जगह चुनाव की जीत को मनाने का माहौल चल रहा है। इसी बीच बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की जीत पर आयोजित सभा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
बता दें कि सभा में विधायक के समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ हैं। दरअसल बसपा विधायक ने रुड़की की मंगलौर विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं।
सोशल मीडिया पर मंगलौर विधानसभा से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की आभार जनसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं।
वहीं वीडियो में एक युवक मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है। हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा आक्रोश दिखाया है। बल्कि विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल को शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की।
Uttarakhand: विपक्ष की घटिया राजनीति बताया
इतने विवाद के बाद सरवत करीम अंसारी ने कहा कि उन्हें सभी समाज ने जीता कर विधानसभा में भेजा है। उनकी सभा में राजस्थान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे, लेकिन घटिया मानसिकता रखने वाले लोग इसे क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश करना चाहते हैं।
केवल इतना ही नही अंसारी ने इसे विपक्ष की घटिया राजनीति बताया। वहीं मामले को लेकर एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और दोषियो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand Cabinet: CM Dhami के साथ 8 ओर मंत्री ने ली शपथ, पहले महिला चेहरे को मिली मंत्रिमंडल मे जगह, टूटा मिथक | Nation One
विधानसभा चुनाव में मंगलौर से बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी और कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था। लेकिन 600 वोट से सरवत करीम अंसारी ने चुनाव जीत लिया।