Uttarakhand : एक के बाद एक सड़क हादसे, चार SSB जवान सहित दस लोग घायल | Nation One
Uttarakhand : एक और हादसे की खबर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से आई है। जहां गरुड़ाबाज के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
बता दें कि इस घटना के दौरान गाड़ी मे सवारियां भी बैठी थीं। करीब छह लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
गौरतलब है कि बीती रात पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा जा रही है बोलेरो गरुड़ाबाज के पास खाई में गिर गई। जिसे देखने के बाद फौरन स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सभी ने मिलकर घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में छह लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया जा रहा है।
Uttarakhand : टनकपुर-चंपावत हाईवे पर भी हादसा
बीती रात टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में भी एक हादसा हुआ। जहां सूखाढांग के पास एसएसबी पंचम वाहिनी के 42 जवानों से भरी बस चंपावत से टनकपुर आते समय बेकाबू ट्रक टकरा गई। इस हादसे मे चार जवानों को चोट आई है। एक की हालत काफी खराब है।
फिलहाल घायलों का इलाज टनकपुर के ही उप जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रवीन कुमार पुत्र उमाशंकर, प्रेमा पुत्र उमर, संतोष कुमार पुत्र बिहारी शाह व आरून पुत्र घायल हुए हैं।
अस्पताल के चिकित्सक डा. उमर ने कहा कि प्रेमा पुत्र उमर की हालत गंभीर थी। उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था।
Also Read : Yogi Action : NCR की तर्ज पर बनेगा SCR, लखनऊ सहित इन जिलों को किया जाएगा शामिल | Nation One