Uttarakhand: उत्तराखंड में इस दिन होगी मुख्यमंत्री की शपथ, कैबिनेट को लेकर बडा खुलासा, ये 3 नाम हैं रेस में सबसे आगे | Nation One
Uttarakhand: उत्तराखंड मे भाजपा ने पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली है। वही अब प्रदेश मे सत्तारूढ़ भाजपा अपनी सरकार के गठन की तैयारी भी शुरू कर चुकी है।
बता दें कि कल 20 मार्च रविवार को विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें सीएम के नाम पर पार्टी के नेता मुहर लगाएंगे। जिसके बाद 22 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।
वहीं बीजेपी ने उत्तराखंड में सीएम के नाम के लिए मंथन जारी है। जिसमे तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं।
इसी बीच पार्टी के प्रदेश प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक कल देहरादून में आयोजित होगी।
इसी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। पार्टी ने कल सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलाया है। बीजेपी ने राज्य में 47 विधानसभा सीटें जीती हैं।
साथ ही पार्टी ने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में राज्य के नए सीएम को लेकर कल फैसला हो जाएगा। संकेत दिए हैं कि राज्य के सीएम पद की रेस में सबसे ज्यादा कयास पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह रावत और अनिल बलूनी के नाम की है।
लेकिन फाइनल सीएम फेस की घोषणा कल होगी। साथ ही कैबिनेट में भी पूरी तरह से नए चेहरे देखने को मिलेंगे।
Uttarakhand: कैबिनेट से पूर्व मंत्रियों को हटाया जा सकता है
एक बडा खुलासा यह भी हुआ है कि नई कैबिनेट से पूर्व मंत्रियों को हटाया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 46 सीटें जीतीं और वहीं कांग्रेस पार्टी ने 18 सीटें।
जबकि एक सीट पर बसपा उम्मीदवार ने बाजी मारी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने दो सीटें जीती।
इस बार के विधानसभा चुनाव में वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी को ही सीएम चेहरा बनाया था। लेकिन धामी अपनी सीट खटीमा से ही चुनाव हार गए। चुनाव से पहले बीजेपी पार्टी ने दो मुख्यमंत्रियों को बदल दिया था।
इसे भी पढे़ – UP News: योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे CM पद की शपथ, मंत्रिमंडल में ये विधायक होंगे शामिल, जानिए नाम | Nation One
त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद तीरथ सिंह रावत और उसके बाद धामी को सीएम बनाया था। चो अब य़ह देखना काफी दिलचस्प गोहा कि कौन होगा उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री।