Uttarakhand: “आने वाले 5 साल में उत्तराखण्ड को पर्यटन क्षेत्र में सर्वोपरि बनाने का है लक्ष्य” – CM धामी | Nation One

uttarakhand

Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तराखण्ड में पर्यटन क्षेत्र के विकास और निवेशकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आतिथ्य क्षेत्र में निवेश की संभावना पर चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथ प्रतिभाग किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन से संबंधित योजनाओं पर तेजी से क्रियान्वयन के लिए सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जायेगा।

वहीं कमेटी में वित्त, आवास, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं सबंधित विभागों के अधिकारी सदस्य होंगे।

Uttarakhand: प्रदेश सरकार निवेशकों की करेगी हर संभव मदद

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उत्तराखण्ड निवेशकों को सुरक्षित निवेश की गारंटी देता हैं। निवेशकों को हर संभव मदद देने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य आने वाले 05 साल में उत्तराखण्ड को पर्यटन क्षेत्र में सर्वोपरि बनाने का है।

वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं। इन सुझावों को आगे की कार्ययोजना में शामिल किया जायेगा। जो भी समस्याएं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हितधारकों द्वारा रखी गई, उनकी निदान के हर संभव प्रयास किये जायेंगे। सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के भाव से कार्य किये जा रहे हैं।

इसे भी पढे़ –Kaali Poster Controversy: Leena Manimekalai की Documentary के आपत्तिजनक पोस्टर पर बढ़ा बवाल, इन धाराओं पर FIR दर्ज | Nation One

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्र में हो रही प्रगति का भी जिक्र किया। उन्होनें कहा कि, राज्य में हवाई, सड़क एवं रेल कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में पर्यटन नीति लागू की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नई कार्य संस्कृति के बारें मे बताया

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आई नई कार्य संस्कृति के बारे में भी बताया। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र पर देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।

वहीं सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि निवेशकों के लिए सरकार की ओर से बनाई गई नितियों का सरलीकरण किया जाएगा। जिससे निवेशकों को उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने में आसानी हो सके।

इसे भी पढ़े – Uttarakhand Weather Update: इन जिलों में 8 जुलाई तक रहेगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Orange और Yellow अलर्ट | Nation One

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि पर्यटन से उत्तराखण्ड का जहां राजस्व बढ़ता है, वहीं बड़ी संख्या में लोगों के रोजगार के साधन भी उपलब्ध होते हैं।

इस अवसर पर सचिव एस.एन. पाण्डेय, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हितधारक एवं विभिन्न राज्यों से आये पर्यटन व्यवसायी मौजूद थे।