Uttarakhand : डीजीपी के वीडियो जारी करने के बाद भी पुलिस विज्ञप्ति गायब, बेरोजगार परेशान | Nation One
उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल और दारोगा की विज्ञप्ति इसी महीने जारी होनी थी लेकिन आधा मई गुजर गया और विज्ञप्ति अब तक जारी नहीं हुई। जबकि उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पिछले महीने ही वीडियो जारी कर प्रदेश के बेरोजगारों को संबोधित किया था कि मई में विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी, लेकिन बेरोजगारों को फिर निराशा ही हाथ लगती दिख रही है।
बेरोजगार चयन आयोग और पुलिस मुख्यालय फोन और मेल करके परेशान हो रहे हैं, लेकिन उन्हें जवाब मिलता है कि अभी कोई जानकारी नहीं।
इधर देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि भले ही कोरोना का समय तेज चल रहा है लेकिन विज्ञप्ति तो जारी की जा सकती है, भले ही फिजीकल की प्रकिर्या 2 माह बाद शुरू किया जाए, जब तक कोरोना कम होता है तब तक बेरोजगार ऑनलाइन फॉर्म अपने मोबाइल में घर बैठकर तो भर सकता है।
राम कंडवाल ने कहा कि सरकार और डीजीपी अशोक कुमार से फिर अपील करते हैं कि 10 दिन के भीतर विज्ञप्ति जारी कर दी जाए, अन्यथा बेरोजगार डिजिटल आंदोलन करेगा, क्योंकि 7 साल का इंतजार अब और नहीं होगा।