Uttarakhand: पिथौरागढ़ की अनीता बिटालू का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में हुआ चयन | Nation One
Uttarakhand: यह बात तो माननी पडेगी कि आजकल उत्तराखंड के बच्चे हर जगह धूम मचा रहे है। फिक चाहे वो शिक्षा, डांस, फिल्म या अनय हो।
बता दें कि एक औऱ बहुमुखी प्रतिभा की धनी बेटी अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे धारचूला तहसील के खोटीला गांव निवासी अनीता बिटालू की, जिनका चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में हुआ है। खबर से परिवार में खशी का माहौल है तथा जनपद के तमाम जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं भी दी।
Uttarakhand: अनीता के उरुभंगम’ नाटक ने दर्शकों का मन मोह लिया।
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील के खोटीला गांव निवासी अनीता बिटालू की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई है। 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अनीता ने लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ से बीएससी की डिग्री हासिल की और इसी दौरान थियेटर की दुनिया में कदम रखा।
कैलाश कुमार के निर्देशन में अनीता के उरुभंगम’ नाटक में शानदार अभिनय ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिसके बाद 2018-19 में अनीता नाट्य विद्यालय मध्य प्रदेश से नाटक की शैली का प्रशिक्षण लिया। और अब अनीता जनपद में ही भव राग ताल नाट्य अकादमी के साथ थिएटर और लोक संस्कृति पर काम कर रहीं हैं।
वहीं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में देशभर के 3000 छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया, जिसमें केवल 26 लोगो का चयन हुआ और अनीता ने नौवां स्थान हासिल किया। हालंकि “राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय” से पंकज त्रिपाठी, राजपाल यादव, और भी कई ऐक्टर ने नाट्य कला की शुरुआत की थी।