UTTARAKHAND – पूर्व सैनीक फायरिंग मामले में निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष गिरफ्तार
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में 10 दिन पहले पूर्व सैनिक पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष समेत दो और युवकों को गिरफ्तार किया है।
पूर्व सैनिक पर फायरिंग और दहशत फैलाने के मामले में अब तक 10 युवकों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष गिरफ्तारी से बचने के लिए 10 दिन से फरार चल रहा था।
पूर्व सैनिक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा था कि तीन कारों में आए मोहित जोशी, राजू पांडे, कार्तिक रजवार, सतीस सनवाल, विजय जोशी और 01-02 अन्य द्वारा हमला और पथराव किया गया।
साथ ही जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सरकारी दुकान के आवंटन को लेकर चल रहे विवाद में फायरींग को अंजाम दिया गया था।
पुलिस ने धारा191(2)(3)/109/352/351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया और मामले में सबसे पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहनों/पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा को बरामद किया। इसके बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके बाद आरोपी सूरज भट्ट, मोहित जोशी को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में आज निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार और प्रतीक जोशी को मोतीनगर के पास से गिरफ्तार किया गया।