उत्तराखंड: अब ई-जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन होगा जमा
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशवासियों को एक नई सौगात दी है। कोषागारों में जमा किया जाने वाला जीवन प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। आपको बता दें यह प्रमाणपत्र पेंशन का लाभ लेने वाले लोगों के लिए जरूरी था जिसके लिए उन्हें बार-बार कोषागारों के चक्कर काटने पड़ते थे।
अब घर बैठे-बैठे वे सभी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इसके लिए सरकार द्वारा IFMS सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया गया है जिसकी मदद से कहीं से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकेगा। ई-जीवन प्रमाण पत्र को किसी भी सीएसी केंद्र से भरा जा सकेगा।