Uttarakhand News : बसंत पंचमी पर निकला शुभ मुहूर्त, इस दिन खुलेंगे बदरीनाथ मंदिर के कपाट | Nation One
देहरादून : उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष 18 मई 2021 को मंगलवार सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने का मुहूर्त आज बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजवंश के दरबार में आयोजित समारोह में निकाला गया।
चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि भगवान विष्णु को समर्पित बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 5 बजकर 15 मिनट में खुलेंगे। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट पिछले साल शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद हुए थे।
बता दें कि बदरीनाथ सहित उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों के लिए बंद किए जाते है जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में खुलते है।