नैनीताल : ग्राम प्रधान और प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक के जेठ की शादी की 25वीं सालगिरह पर हुए जश्न में सामाजिक दूरी का पालन न करने और हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
एसडीएम लालकुआं ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए दिए गए निर्देशों पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रधान के पति कीर्ति पाठक के खिलाफ महामारी आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीडियो एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है। इसमें प्रधान सीमा पाठक महिलाओं के साथ डीजे में डांस कर रही हैं। इस दौरान लोगों ने मास्क भी नहीं पहना है। वीडियो में दो लोग बंदूक से फायर करते नजर आ रहे हैं।
इस मामले में लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की फुटेज पुलिस के पास है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल कीर्ति पाठक के खिलाफ धारा 269, 270, 51 बी महामारी आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जांच के बाद जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। विवेचना के दौरान यह भी देखा जाएगा कि जिस शस्त्र से फायरिंग हुई है वह किसका था। उसका लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।