Uttarakhand News : दिल्ली में अक्टूबर के बाद उत्तराखंड रोडवेज की इन बसों की नो एंट्री, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

Uttarakhand News

Uttarakhand News : दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए एक बड़ा फैसला किया है। जिसके हिसाब से अब केवल सीएनजी बसों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति मिल सकेगी।

ऐसे में उत्तराखंड रोडवेज की डीजल से चलने वाली बसों को दिल्ली में एंट्री नहीं मिल पाएगी। हालांकि अभी भी उत्तराखंड रोडवेज के पास करीब 1 महीने का वक्त है।

Uttarakhand News : 250 से अधिक सीएनजी बसों की आपूर्ति

रोडवेज डिपो के अधिकारियों की मानें तो कम से कम 250 से अधिक सीएनजी बसों की आपूर्ति होनी है। जिसे डिपो स्तर पर दिया जाएगा। इसके हिसाब से दिल्ली में सीएनजी बसों का संचालन आसानी से हो सकेगा।

एआरएम राकेश कुमार ने जानकारी दी और बताया कि दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ने के बाद सीएनजी बसों के संचालन को लेकर एडवाइजरी जारी हुई है। उन्होंने बताया कि बिना सीएनजी किट की रोडवेज बसों को सितंबर के बाद दिल्ली में एंट्री नहीं मिल पाएगी।

एआरएम राकेश कुमार की माने तो बसों की आपूर्ति को लेकर कोई पत्र भी मुख्यालय से प्राप्त नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इस व्यवस्था के लागू होने में अभी 1 महीने का समय है।

Also Read : Politics : बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर लगाया एक और घोटाले का आरोप, CM से मांगा जवाब | Nation One