Uttarakhand: सड़क हादसे के दौरान गढ़वाल राइफल्स का जवान हुआ शहीद | Nation One
Uttarakhand: उत्तराखंड के श्रीनगर के लिए शनिवार देर शाम दुखद खबर आई। बता दें कि सड़क हादसे के दौरान गढ़वाल राइफल्स का जवान बाघ सिंह मातृभूमि की रक्षा करते शहीद हो गए । वहीं खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है।
बता दें कि हादसे का पता चलते ही सीएम धामी ने शोक प्रकट किया।
जानकारी के अनुसार चमोली जिले के तहसील थराली ग्राम कांडे निवासी बाघ सिंह वर्तमान में श्रीनगर-लेह हाईवे पर नौवीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे।
इसे भी पढ़े – Bollywood News: ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फिल्म वेधा का लुक, देखिए तूफान से पहले की शांति | Nation One
गढ़वाल राइफल्स का जवान बाघ सिंह अपना कर्तव्य निभाते हुए सड़क हादसे में वीर गति को प्राप्त हो गए।
इसे भी पढ़े – Dehradun: सुंदर फूलों का लालच देकर शहर में घूमते मिले ठगी करने वाले मुसाफिर, पढ़े पूरी खबर | Nation One
Uttarakhand: गांव में शोक
बता दें कि बाघ सिंह के शहीद होने की खबर परिजनों को सेना के अधिकारियों द्वारा दी गई।
जिसके बाद से गांव में शोक व्याप्त है। वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
उत्तराखंड सीएम धामी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया “उत्तराखण्ड के वीर सपूत, चमोली जनपद के ग्राम कांडे निवासी, 9 गढ़वाल राइफल के जवान भाग सिंह जी के श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर माँ भारती की सेवा के दौरान शहीद होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राष्ट्ररक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीद को शत्-शत् नमन। जय हिंद!”
इसे भी पढ़े – Entertainment News: Sachin Tendulkar की लाडली अब मॉडलिंग के साथ बॉलीवुड में भी करेगी डेब्यू! इनके साथ आएंगी नजर | Nation One