Uttarakhand News : राज्य में शुरू हुई कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़, जाने नियम | Nation One
देहरादून : देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच आज से बूस्टर डोज लगाई जाएगी। सबसे पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाई जानी है।
टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां चाक-चौबंद हैं। को-विन एप पर बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुक्रवार से शुरू हुआ था।
नियम
- बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।
- आप सीधे केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन ले सकते हैं।
- दूसरा टीका लगाए हुए 39 सप्ताह यानी 9 महीने पूरे हो चुके हों।
- वैक्सीनेशन सेंटर में दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।
- बस्टर डोज में वही वैक्सीन दी जाएगी जिसकी पहली दो डोज लगी होगी।
- अगर पहली दो डोज कोवैक्सीन की ली होगी तो तीसरी डोज भी कोवैक्सीन की ही लगेगी।
- अगर पहली दो डोज कोविशील्ड की लगवाई होगी तो तीसरी डोज भी कोविशील्ड की ही लगेगी।