उत्तराखंड : रोडवेज की बस में मोबाइल में हुआ विस्फोट, यात्री की दर्दनाक मौत | Nation One
कोटद्वार से पौड़ी जा रही उत्तराखंड रोडवेज बस में मोबाइल में हुए विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें कि पहली बार इस तरह का कोई मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार आज उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सुबह करीब 5 बजे कोटद्वार से पौड़ी के लिए निकली। करीब पौने 6 बजे भदालीखाल के समीप बस में तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर चालक सुनील कुमार ने बस रोकी और पीछे देखा तो एक व्यक्ति जो आखिरी सीट पर बैठा था वह घायल हालत में नीचे गिरा है।
धमाका इतना तेज था कि बस का शीशा तक टूट गया। बस में हादसे के वक्त 9 यात्री सवार थे। सूचना के बाद गुमखाल से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बस को सभी यात्रियों समेत कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सक ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को बस में सवार यात्रियों ने बताया कि व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था। मृतक की पहचान प्रखंड थलीसैंण के अंतर्गत ग्राम कोटा चोपराकोट निवासी शिव सिंह के रूप में हुई। मोबाइल फटने से उसके पूरे चेहरे व सिर में जबरदस्त चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई।