Uttarakhand : मंत्री ने दिया भगवान शिव संग Selfie लेने का आदेश, बोलीं- Sex Ratio में होगा सुधार | Nation One
Uttarakhand : धामी कैबिनेट की तेजतर्रार सदस्य व महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्या अपने अनूठे अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं।
वहीं उनके द्वारा अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शिवरात्रि के दिन शिवालयों में जलाभिषेक करते समय एक सेल्फी क्लिक करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. वहीं अपने द्वारा दिए गए बयान पर अब मंत्री रेखा आर्य बैकफुट पर आ गई हैं।
उन्होंने बयान देते हुए कहा कि किसी भी विभागीय अधिकारी या कर्मचारी के लिए बाध्यता नहीं हैं। वे स्वेच्छा से कर सकते हैं। वहीं दसूरी ओर, विपक्षी कांग्रेस भी मंत्री आर्य पर हमलावर होती दिखाई दे रही है।
Uttarakhand : लिंगानुपात को सुधारने की शपथ
बता दें कि मंत्री आर्य के आदेश के बाद उतराखंड में उपजे विवाद पर सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए आर्य ने कहा कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को जल चढ़ाने या कांवड़ यात्रा में प्रतिभाग करने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। कहा कि कोई भी स्वेच्छा से प्रतिभाग कर सकता है।
ज्ञात हो कि रेखा आर्य ने भागीय अधिकारियों को 26 जुलाई कांवड़ यात्रा के समापन के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक की सेल्फी खींचकर लिंगानुपात को सुधारने की शपथ लेने को कहा है। यहीं नहीं, आर्य ने सेल्फी खींचने के बाद फोटो को विभागीय ई-मेल आईडी पर शेयर करने को भी कहा है।
Uttarakhand : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा
मंत्री के आदेश के बाद विभाग में भी प्रतिक्रिया आ रही है। रेखा ने अधिकारियों को सेल्फी खींचने के बाद विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करने को भी कहा है। तो दूसरी ओर, कई राजनीतिक पार्टियां भी मंत्री के आदेश को तुगलकी फरमान कह रहे हैं। मंत्री का मानना था कि इससे केंद्र सरकार की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा मिलेगा।