
उत्तराखंडः लाखों का नुकसान, कार शो रूम के गैराज में लगी आग ||Nation One||
हल्द्वानी स्थित एक कार के शो रूम के गैराज में आग लग गई।
इससे लाखों का नुकसान होने की खबर है।
आज सुबह करीब चार बजे रामपुर रोड स्थित हुंडई कार के शो रूम के पीछे स्थित खुशी मोटर गैराज में आग लग गई।
आग में लाखों का नुकसान होने की खबर है।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
लापरवाह सिस्टम के चलते फायर मैन प्रतिदिन मौत से दो-दो हाथ करने को मजबूर हैं।
ये हर रोज लोहा पिघला देने वाली आग में कूदकर लोगों की जान-माल की रक्षा करते हैं, लेकिन इनकी सुरक्षा को लेकर कोई चिंतित नहीं है।
फायर ब्रिगेड के पास जो इनकी सुरक्षा के उपकरण हैं उन्हें सिर्फ किसी रिहर्सल में स्टोर से बाहर निकाला जाता है।
अग्निकांड में तो फायरमैन को मुंह पर गीले रुमाल और बदन पर सूती वर्दी से काम चलाना पड़ता है।
जो उपकरण हैं भी उनमें से ज्यादातर उपयोग योग्य नहीं बचे हैं।