उत्तराखंड: मौसम विभाग ने दी चेतावनी,अगले दो दिन तक भारी बारिश की आशंका…

उत्तराखंड: मौसम विभाग ने दी चेतावनी,अगले दो दिन तक भारी बारिश की आशंका...

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का कहर अब लगातार जारी है। यह बारिश अब थमने का नाम ही नही ले रही है। लगातार हो रही भारी बारिश ने पहाडी क्षेत्रो में अपना कहर इस कदर बरपा दिया है कि लोग अपने घर को छोडऩे पर मजबूर हो गए है। इस भारी बारिश से ना जाने कितने लोग बेघर हो गए है। कुछ लोग तो लगातार हो रही इस भारी बारिश से भूस्खलन और बादल के फटने के डर से गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए है। ऐसे में यहीं उनके लिए एक मात्र तरीका रह गया है अपने आप को सुरक्षित रखने का ।

मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार और शनिवार को…

वही मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मे दो दिन तक भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। और इसके साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रो के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इस संबंध में आपदा विभाग को भी अलर्ट भेजा है।

शाम के समय शहर में कई हिस्सों में झमाझम…

बुधवार शाम की तेज बारिश के बाद भी गुरुवार को मौसम में काफी उमस रही। दोपहर तक आसमान में बादल छाये रहे। शाम के समय शहर में कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। जबकि शहर के बाहरी इलाकों में भी एक-दो दौर की बारिश हुई। जीएमएस रोड, कांवली रोड, बंजारावाला आदि इलाकों में कुछ देर काफी तेज बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि…

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 10 और 11 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। दून में भी ये अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, चारधाम यात्रा के लिए भी मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही सलाह दी है कि इस दौरान पर्वतीय मांर्गों पर लैंड स्लाइड हो सकता है। इसलिए ऐसे वक्त पर यात्रा करने से बचें।