उत्तराखंड: आज होगी बैठक, कुंभ में कोविड रिपोर्ट लेकर आएंगे श्रद्धालु या बॉर्डर पर सरकार कराएगी टेस्ट
हरिद्वार महाकुंभ के दौरान देश भर के श्रद्धालु आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर स्नान करने आएंगे या सरकार बॉर्डर पर उनका एंटीजन टेस्ट कराएगी?
अभी इस सवाल पर सरकार की ओर से कुहासा पूरी तरह नहीं छंट पाया है।
हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले दिनों कहा था कि कुंभ में स्नान के लिए कोविड रिपोर्ट जरूरी होगी।
नैनीताल उच्च न्यायालय ने भी प्रदेश सरकार से कुंभ मेले के दौरान कोविड से बचाव और रोकथाम की तैयारियों को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आज शनिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कुंभ में श्रद्धालुओं की कोविड टेस्टिंग को लेकर चर्चा हो सकती है।
495 डॉक्टर और 3000 स्वास्थ्य कर्मी होंगे तैनात