उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार ने कोविड कर्फ़्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कोविड कर्फ़्यू को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सरकार कुछ और रियायतों के साथ कोविड कर्फ़्यू बढाने जा रही है।
प्रदेश में अब मैदानी जनपदों से पहाड जाने वालों के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता खत्म कर दी गई है। वहीं अब प्रदेश में बाजार खोलने का समय प्रात: 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक कर दिया गया है।
हवाई जहाज से प्रदेश में आने वाले ऐसे यात्री जो वैक्सीन का दोनो टीका लगा चुके हों बेरोकटोक यात्रा कर सकेंगे। अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ वाटर पार्क व मल्टीप्लेक्स खोलने की छूट भी दी गई है।