Uttarakhand Lockdown News : राज्य में फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब दो दिन खुलेंगी दुकानें | Nation One

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया। आपको बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आई है जिसको देखते हुए सरकार ने दुकानों को हफ्ते में 2 दिन खोलने का फैसला लिया है।

इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना कर्फ्यू 8 जून तक बढ़ा दिया गया है। वहीं दुकाने खोलने के लिए 1 जून और  5 जून की तारीख तय की गई है। दुकाने खुलने का समय सुबह 8 बजे से 1 बजे तक रहेगा। इसके अलावा 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकानें भी खुलेगी। वहीं कर्फ्यू में बाकि नियम पहले जैसे ही रहेंगे।