Uttarakhand : शराब शौकीनों ने राज्य में कर दिया कमाल, सरकार हो रही मालामाल | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड में मदिरा शौकीनों ने सरकार को मलामाल कर दिया है। सरकार को शराब से खूब कमाई हो रही है। बड़ी खबर ये है कि सरकार को लक्ष्य से अधिक राजस्व मिल रहा है।
विधानसभा के बजट सत्र में सरकार ने जो आंकड़े रखे हैं उसके मुताबिक बीते वित्तीय वर्ष में सर कार को शराब ने खूब कमाई कराई है। आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट बताती है कि वित्तीय वर्ष 20 से 22 में आबकारी विभाग ने 3260.35 करोड़ का राजस्व कमाया है। हालांकि लक्ष्य 3202 करोड़ था।
Uttarakhand : अंग्रेजी शराब से सबसे अधिक कमाई
वहीं रिपोर्ट बताती है कि ये राजस्व राज्य के कुल राजस्व का 19 फीसदी के करीब है। सरकारी आंकड़ो के मुताबिक अंग्रेजी शराब से सबसे अधिक कमाई हुई है। अंग्रेजी शराब की दुकानों के लाईसेंस और शराब की बिक्री से 2309.68 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।
वहीं देसी शराब से 578 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। बीयर से होने वाली कमाई सबसे कम है। बीयर से सरकार को 261 करोड़ की कमाई हुई है। दिलचस्प बात ये भी है कि कोरोना काल के दौरान बीते इसके पूर्व के वित्तीय वर्ष में भी सरकार को 3017 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।
Also Read : Neeraj Chopra के नाम बड़ी उपलब्धि, टोक्यो ओलंपिक के बाद फिर जीता ‘गोल्ड’ | Nation One