Uttarakhand Jobs: उत्तराखंड में एएनएम के 824 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन | Nation One
Uttarakhand Jobs: बता दें कि उत्तराखंड में आचार संहिता हटते ही विभागों में पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं प्रदेश के अस्पतालों में खाली चल रहे एएनएम के 824 पदों पर भर्ती निकल गई है। आप आयोग की बेबसाइट पर 24 मार्च से आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने 824 एएनएम के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव निकाला था। जिसके बाद उत्तराखंड में आचार संहिता लग गई और विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिस वजह से यहां भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी। लेकिन अब आचार संहिता हट जाने के बाद विभान ने इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है।
Uttarakhand Jobs: कैसे करे आवेदन
अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट www.ukmssb.org पर 24 मार्च, 2022 से ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन भरने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 13 अप्रैल, 2022 (सांय 05.00 बजे तक) तक है।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: किराए के मकान में चल रहा देह व्यापार का धंधा, आपत्तिजनक स्थिति में किया गिरफ्तार | Nation One
विस्तृत विज्ञापन से सम्बन्धित विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध है। एक बार ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भाँति जरूर पढ़े।