उत्तराखंड में देहरादून के एफआरआई में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 8 दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे ।
मुख्या मंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रधान मंत्री को इसका निमंत्रण देने दिल्ली गए थे ।

बताया जा रहा है की 1000 लोगों की मानव श्रृंखला के बीच उत्तराखंड के लोक कलाकार संस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पीएम का स्वागत करेंगे ।
पहले पीएम मोदी आठ दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए के हेलीपैड पर उतरेंगे उसके बाद एफआरआई के लिए प्रस्थान करेंगे ।
उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक सशक्त बनाने के प्रदेश सरकार के संकल्प को देखते हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।
निवेशक सम्मेलन से धामी सरकार का पर्यटन, आयुष वेलनेस, हेल्थ केयर, रीयल एस्टेट, ऑटो, फार्मा, शिक्षा, कृषि एवं बागवानी, आईटी, अवस्थापना विकास, ऊर्जा क्षेत्र में निवेश पर फोकस है।
सरकार ने निवेशक सम्मेलन के लिए 2.50 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा है ।

कार्यक्रम की सारी तैयारीयां मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में की जा रही हैं । वहीं सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात की व्यवस्था को लेकर पुरे प्रदेश में सिक्योरिटी टाइट कर दी गयी हैं ।
सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम में कई अन्य मंत्री जैसे केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री मनसुख एल. मांडविया निवेशक सम्मेलन में शामिल होंगे ।
इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित सुरक्षा तैयारियों में भी जुट गए है ।
आपको बता दे की FRI के रजिस्ट्रार एस के थॉमस ने एक लेटर जारी किया है जिसमें उन्होंने सभी सुरक्षा अधिकारिओ को आयोजन में प्रतिभाग करने वाले सभी व्यक्तियों, संस्थानो और वाहनों से प्रवेश शुल्क लेने के आदेश दिए हैं ।
क्या अब PM के कार्यक्रम में प्रवेश करने के लिए प्रवेश शुल्क भी देना पड़ेगा…?
