
उत्तराखंड के इन चार जिलों में अगले 48 घंटे बारिश के आसार
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम अपने तेवर दिखने को तैयार हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं अन्य क्षेत्रों में बादल छाये रहने का अनुमान है।
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़…
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। अन्य स्थानों पर बादल छाये रहने का अनुमान है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि 6 और 7 नवंबर को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी क्षेत्रों के लोगों को धुंध से पूरी तरह राहत के लिए अभी इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: लापरवाही ने ले ली माँ और चार साल के मासूम की जान