जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ चल रही सेना की मुठभेड़ में उत्तराखंड का एक और जवान शहीद हो गया है। पौड़ी जिले के नायक हरेंद्र सिंह पुंछ में चल रही आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं।
पिछले 4 दिनों में राज्य से लगातार यह चौथी शहादत है। इसी मुठभेड़ में उत्तराखंड निवासी एक जेसीओ सहित 3 जवान पहले ही शहीद हो चुके हैं।
नायक हरेंद्र सिंह मुठभेड़ के बाद से लापता चल रहे थे, शनिवार देर शाम को उनका शव बरामद कर लिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवान की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।
नायक हरेंद्र सिंह पौड़ी जिले के निवासी थे। उनका घर जिले के ग्राम पीपलसारी, पोस्ट रिखनीखाल तहसील लैंसडाउन में है। जवान की शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इससे पहले टिहरी के रामपुर खाड़ी गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला आतंकी मुठभेड़ में शुक्रवार को शहीद हो गए, वहीं पुंछ के जंगलों में चल रही मुठभेड़ में ही उत्तराखंड के रहने वाले सेना के दो और जवान शहीद हो गए थे।
गुरुवार को दोनों जवान घायल हो गए थे, शुक्रवार को इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इनके नाम उत्तराखंड के 26 साल के विक्रम सिंह नेगी और 27 साल के योगम्बर सिंह हैं।
शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी टिहरी गढ़वाल के विमन गांव और रायफलमैन योगंबर सिंह जिला चमोली के संकरी गांव के रहने वाले हैं। दोनों के पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गए हैं।