उत्तराखंड : जमकर हुई बर्फबारी, अप्रैल में जनवरी का बना मौसम | Nation One

उत्तराखंड में शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बदला हुआ देखने को मिला, राज्य में एक और जहां पहाड़ों में बर्फबारी जबकि मैदानी जनपदों में बारिश देखने को मिली जिससे तापमान में अच्छी गिरावट देखने को मिली है।

वहीं मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि आज अधिकाँश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, अल्मोड़ा, चंपावत में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

24 अप्रैल से मौसम सामान्य होगा, इस दौरान उन्होने बताया कि बारिश और बर्फबारी से सामान्य से 6 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।