
Uttarakhand : उत्तराखंड में भारी बारिश, पौड़ी गढ़वाल में बादल फटने से मची तबाही | Nation One
पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू के नौगांव में देर रात बादल फटने के भारी नुकसान की खबर है। बादल फटने से नौगांव में पांच से छह गौशालाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। गौशालाओं के मलबे में दबकर कई पशुओं की मृत्यु हो गई।
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी।
सूत्रों के मुताबित नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी। मौसम विभाग ने छह, सात और आठ अगस्त को देहरादून, नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान जताया था।