
उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई आज
नैनीताल: आज नैनीताल हाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग और विधायको के खरीद फरोख्त के मामले में सुनवाई होगी। जिसके लिए सीबीआई ने हरीश रावत के खिलाफ कोर्ट में चार्टशीट पेश की है। गौरतलब है कि सुनवाई के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता देवी दत्त कामद आज उनका पक्ष रखेंगे।
बता दें कि 2016 में एक निजी चैनल ने हरीश रावत का एक स्टिंग दिखाया था। जिसमें रावत सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त करते दिखाई दिए थे। जिसे विपक्ष ने जोरदार ढंग से उठाया था और इस मामले में लगातार सरकार को घेरने की कोशिश की थी। मामला उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने के बाद हरीश रावत सरकार फिर बहाल हो गई थी, लेकिन इस बीच रहे राष्ट्रपति शासन के दौरान तत्कालीन राज्यपाल की संस्तुति पर केंद्र ने स्टिंग मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्यामनंद गिरफ्तार, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल