Uttarakhand : पुलिस के सत्यापन अभियान में सरकारी स्कूल का टीचर स्मैक के साथ पकड़ा गया | Nation One
Updated: 09 November 2024Views: 72
Uttarakhand : उत्तराखंड में पुलिस द्वारा किराएदारों के सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है और कई संदिग्ध पकड़े जा रहे हैं। जसपुर में पुलिस ने सत्यापन अभियान में मोहल्ला नत्था सिंह में दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से कुल 12.6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों में से एक शिक्षक भी है, जो एक सरकारी स्कूल में कार्यरत है।
Uttarakhand : स्मैक बेचते रंगे हाथों पकड़ा
कोतवाल जगदीश ढकियाल ने बताया कि पुलिस मोहल्ले में किराएदारों का सत्यापन कर रही थी, तभी कमलेश और किशनपाल उर्फ नन्हें को स्मैक बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर कमलेश के पास 7.10 ग्राम और किशनपाल के पास 5.50 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी कमलेश एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत है, जो ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में स्थित है।
Also Read : News : जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, हथियार बरामद | Nation One