उत्तराखंड: सरकार ने घटाई एंटीजन टेस्ट की दर, अब इतने रुपए में होगी जांच

उत्तराखंड सरकार ने एंटीजन टेस्ट की दर घटा दी है।

इस संबंध में उत्तराखंड शासन से आदेश जारी कर दिया गया है।

पहले एंटीजन टेस्ट के लिए 719 रुपए प्रति सैंपल देना पड़ता था, लेकिन अब यह दर घट कर 679 रुपए हो गई है।

आशारोड़ी में बंद हुई आरटीपीसीआर जांच
देहरादून के आशारोड़ी बैरियर पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच बंद कर दी गई है।

जांच में और उसके बाद आ रही व्यावहारिक दिक्कतों के चलते यह फैसला लिया गया है।

अब लोगों की केवल एंटीजन जांच ही की जा रही है।

दिल्ली समेत कुछ अन्य राज्यों में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद आशारोड़ी बैरियर पर कुछ दिन पूर्व जांच दोबारा शुरू की गई।

लेकिन अब आरटीपीसीआर जांच बंद करने का फैसला लेना पड़ा।

दरअसल आरटीपीसीआर जांच के बाद रिपोर्ट ना आने तक संबंधित व्यक्ति को क्वारंटीन रखना पड़ता है।