
उत्तराखंड: फिल्म सिटी के लिए सरकार तलाश रही जमीन | Nation One
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड में फिल्म सिटी के लिए सरकार जमीन की तलाश कर रही है। सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास में यह बात फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री एवं उनके पति हिमालय दासानी ने भेंट के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री का आकर्षण बहुत बढ़ा है। सरकार प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रही है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत है। यदि उन्हें यहां पर फिल्म के क्षेत्र में प्रशिक्षण मिलता है, तो वे इस कार्य में अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनने से लोगों की आर्थिकी में भी सुधार होगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में आर्गेनिक उत्पादों के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं हैं। वहीं इस अवसर पर विधायक गोपाल रावत, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव आशीष चैहान आदि उपस्थित रहे।