उत्तराखंड को कृषि क्षेत्र के लिए मिले 6000 करोड़
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्रीय बजट से उत्तराखंड को कृषि एवं उससे संबंधित विभागों के लिए छह हजार करोड़ रुपये की धनराशि मिली है। 145 करोड़ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए मिले हैं।
राज्य सरकार ने प्रदेश में लघु व सीमांत किसानों को दो फीसद ब्याज पर एक लाख रुपये ऋण देने की पंडित दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत चार माह में 560 करोड़ रुपये किसानों को दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया आभार व्यक्त
मुख्यमंत्री आवास में शनिवार को जनता मिलन हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभार प्रकट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आम बजट किसानों, गांवों, मजदूरों, महिलाओं व समाज के कमजोर वर्गो को समर्पित रहा है। राज्य को बजट में कोल्ड स्टोरेज के लिए जितना धन मिला है, उसके लिए 55 हजार मीट्रिक टन फल एवं सब्जियों के अतिरिक्त उत्पादन की आवश्यकता पड़ेगी।
कृषि विकास योजना में 9338 करोड़ की राशि राज्य को प्राप्त हुई है। परंपरागत कृषि में भी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में राज्य को 748 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1326 करोड़ रुपये दिए गए हैं। जैविक खेती के लिए आगामी तीन सालों के लिए 1509 करोड़ रुपये प्रदेश को स्वीकृत किए गए हैं।
वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर खेती पर जोर देते हुए यंत्रीकरण के लिए फार्म मशीनरी बैंकों की संख्या 70 से बढ़ाकर 370 की गई है। सहकारी समितियों के लिए 2600 करोड़ रुपये की मंजूरी राज्य को मिली है। उन्होंने किसानों का अच्छी आमदनी प्राप्त करने के लिए अपना बाजार की अवधारणा पर बढ़ने का आह्वान किया।