
Uttarakhand : वीजा लगाने के नाम पर 4.67 लाख की ठगी, पुलिस ने ऐसे दिलाए वापस | Nation One
Uttarakhand : विदेश जाने, वीजा लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों की धोखाधड़ी की गई। इस मामले में एफएफयू पिथौरागढ़ ने कार्रवाई कर पीड़ित को उसके पूरे पैसे वापस दिलाए हैं।
गणेश द्विवेदी निवासी क्वीटी थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़ ने पिछले वर्ष 23 अप्रैल को थाना नाचनी में एक तहरीर दी थी।
बताया कि गुलशन कुमार निवासी हिसार ने विदेश भेजने और वीजा लगाने के नाम पर उसके साथ 4 लाख 67 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।
NEWS : महंगाई के बीच किसान के खेत से चोरी हुए 2.5 लाख के टमाटर, जांच में जुटी पुलिस | Nation One
Uttarakhand : गुलशन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज
तहरीर के आधार पर थाना नाचनी में गुलशन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। मामले की जांच थानाध्यक्ष नाचनी, चन्दन सिंह द्वारा की जा रही थी।
एसपी के आदेशानुसार थानाध्यक्ष नाचनी और मनोज पाण्डेय प्रभारी फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ के नेतृत्व में टीम ने मामले में ऑनलाइन विवरण आदि चेक किए और वादी व प्रतिवादी से पूरी जानकारी की।
साथ ही बैंक में आवश्यक पत्राचार करने के बाद शिकायतकर्ता के साथ हुई धोखाधड़ी की सम्पूर्ण धनराशि उसे वापस दिलाई गई।
Also Read : Uttarakhand : कई जिलों में 17 जुलाई तक रेड अलर्ट, बारिश ने तोड़े पुराने सभी रिकॉर्ड | Nation One